शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

जब हम नहीं होंगे लेकिन तब बची खुची मानवता हमें याद करेगी::अशोकबिन्दु


 वक्त अब नुक्ताचीनी, लोगों पर दोष मड़ने आदि का नहीं है।जो जहां पर,जिस स्तर पर है उसे अपने आराध्य को हर वक्त स्मरण में रख कर अपने हालात में अपने कर्तव्य निभाने, सबको उनके स्तर से आगे बढ़ाने का अवसर व वातवरण की जरूरत है।#मेरेगुरुदेव


अपने आराध्य को हर वक्त स्मरण में रखिये।

अब ऐसा नहीं होगा कि कोई राम किसी रावण(र-अवन/यवन) को मारने आएगा।

अब हर मन में कहीं न कहीं पर खुराफात भरी है। अब स्थितियां दूसरी हैं।


अपने आराध्य को स्मरण में रखिए।

कुदरत से बढ़कर मानव व मानव समाज नहीं हो सकते।

हमारे आराध्य ही हमें रास्ता देंगे।

लेकिन तब जब हम उनकी शरण में रहकर अहंकारशून्य होकर अपने कर्तव्यों में लगे रहेंगे जाति मजहब की भावना से ऊपर उठ कर।अनेक सन्तों के अनुसार 2011से 2025 तक का समय बड़ा महत्वपूर्ण है।अभी भारत सिर्फ एक माह के लिए ही संयुक्त राष्ट्र संघ का नेतृत्व कर रहा है।हालात ऐसे आएंगे जब भारत दुनिया का नेतृत्व करेगा।भारत का हर नागरिक जानता है,अनेक जातियो,मजहब, भाषाओं, रीतिरिवाजों आदि के बीच जीवन जीना।भारत ही है जहां अनेक लोग अब भी हैं जो बसुधैव कुटुम्बकम की भावना रखते हैं।हिटलर व सद्दाम हुसैन ने तक कहा था कि यदि हमें भारत के सिर्फ20 प्रतिशत युवा ही मिल जाएं तो हम पूरी दुनिया पर शासन स्थापित कर सकते हैं।लोहिया, अटल, गांधी आदि #विश्वसरकार की बात कर चुके हैं।दलाई लामा भी कहते हैं मानव समाज व विश्व की समस्याएं विश्व सरकार से ही सम्भव हैं।2011 से विश्व में जो हो रहा है, वह भविष्य की तैयारी है, बड़ें काम के छोटे छोटे प्रयोग हैं कुदरत के।बस, अपने आराध्य व प्रकृति अभियान पर विश्वास रखिये।अपने स्तर से अपने कर्तव्य हम सब निभाते चलें, बस।हालत सबको अपनी औकात पर ला देंगे।जयमानवता।जय हो हमारा नगर!!जय हो कटरा विधानसभा!!

यदि हमें अपना इतिहास बनाना है तो एक दूसरे की कमियां न देख कर ऐसे हालात खड़े करने हैं जिससे कि हमारे नगर, कटरा विधानसभा, रुहेलखण्ड क्षेत्र,राज्य,देश,मानवता आदि की शान बढ़े।तभी हमारा आराध्य व प्रकृति अभियान हमारे मदद को हाथ बढ़ाएगा।


#अशोकबिन्दु

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें