सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

मूल्य आधारित शिक्षा की जरूरत!!

https://m.facebook.com/groups/126555337741836?view=permalink&id=963135787417116

मूल्य आधारित शिक्षा : यूनेस्को, संयुक्त राष्ट्र संघ का आगाज!!
@@@@@@@@@@@@@@@@

सन 2002 ई0 में यूनेस्को, संयुक्त राष्ट्र संघ ने मूल्य आधारित शिक्षा का प्रस्ताव पारित किया।जिसका अनुशरण अनेक देश कर चुके है।अफसोस भारत अभी ऐसा करने में असमर्थ रहा है।दक्षिण के कुछ राज्यों, दिल्ली व हिमाचल प्रदेश में इस पर काम चल रहा है।

हमें उम्मीद थी कि मोदी सरकार आएगी तो वह शिक्षा में क्रान्तिकारी परिवर्तन करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।।।

हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट इस पर तेजी से कार्य कर रहा है। जिससे अनेक राज्यों की सरकारी शिक्षा में भी परिवर्तन का दौर प्रारम्भ हुआ है।

#हार्टफुलनेस #माइंडफुलनेस #ब्राइटमाइंड आदि के नाम से ये ट्रस्ट कार्य कर रहा है। इसके अंतर्गत देश में 3000 से अधिक अध्यापकों को ट्रेंड किया जा चुका है।
हम सी बी एस सी को इस पर मान्यता के लिए फाइल लगा चुके है।अनेक राज्यों में सरकार के साथ मिल कर  इस पर कार्य चल रहा है।
.
.

हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट!!

www.heartfulness.org/education

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें