शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

दुनिया का सबसे बड़ा खामोश रूहानी आंदोलन

खामोश रूहानी आंदोलन!!
@@@@@@@@@@@@@@

28-29 जनवरी2020ई0!देश में योग नाम को बच्चे बच्चे तक पहुचने वाले स्वामी रामदेव बाबा ने कान्हा शांति वनम, हैदराबाद में विश्व के सबसे बडे मेडिटेशन हाल में श्रीरामचंद्र मिशन के 75वें वर्ष के अवसर पर कहा-विश्व की सबसे बड़ी शांत आध्यत्मिक क्रांति श्रीरामचंद्र मिशन व हार्टफुलनेस के माध्यम से हो रही है। जो शांत प्रचार के माध्यम से हो रही है।
इस अबसर पर हैदराबाद में स्वामी रामदेव के नाम से एक सड़क का निर्माण भी करवाया जा रहा है। समाज को जिंदा रहते व्यक्तियों का सम्मान करना चाहिए।अच्छे प्रयत्नों में मदद करनी चाहिए। अन्यथा व्यक्ति व समाज की धार्मिकता, भक्ति व आध्यात्मिकता बेईमानी है।

              जिन श्रीरामचंद्र फतेहगढ़ की याद में श्रीरामचंद्र  मिशन क़ी उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में 1945ई0 को स्थापना की गयी उन्हें मात्र 10 माह की साधना के बाद हजरत क़िब्ला मौलबी फ़ज़्ल अहमद खां साहब रायपुरी ने अपने पूर्ण अधिकार देकर गुरु पदवी पर बैठा दिया। जिनका जन्म वसन्तपंचमी ,02फरबरी 1873ई0 को हुआ।

#heartfulmesskatra
#ashokbindu
#कबीरापुण्यसदन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें